नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात की है। पुलिस की वर्दी में आए बदमाश पांच करोड़ की ज्वेलरी लूटकर ले गए। बदमाशों ने कोरियर कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी लगने के बाद से दिल्ली पुलिस की कई टीमें बदमाशों को ढूंढ रही हैं। वहीं जानकारी मिली है कि पुलिस को इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण लिंक मिले हैं।
ये भी पढ़ें- दो दिन पहले युवती पर किया था जानलेवा हमला, फिर की ख़ुदकुशी
जानकारी के मुताबिक कोरियर कर्मचारी पर बदमाश काफी समय से नजर रखे हुए थे। आज सुबह बदमाश घात लगाकर बैठे थे और मौका मिलते ही उन्होंने कर्मचारी की आंखों में मिर्च डालकर उससे करीब 2 करोड़ की ज्वेलरी लूट ली।
ये भी पढ़ें- परिजनों ने बुजुर्ग के साथ की मारपीट, टूटी हड्डी
बताया जा रहा है कि कोरियर कंपनी के कर्मचारी को यह ज्वेलरी चंडीगढ़ और लुधियाना भेजनी थी। पुलिस के मुताबिक, उनके पास सुबह 4:49 बजे कॉल आई थी कि पहाड़गंज में दो लोगों ने एक व्यक्ति की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उससे कुछ सामान लूट लिया। जांच करने पहुंची पुलिस को पता चला कि लोगों के पास दो बैग थे, इनमें ज्वेलरी से भरा बॉक्स था, जिसे चंडीगढ़ और लुधियाना ले जाना था।
ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते ट्रैप दो अधिकारी, बिल भुगतान के एवज में मांगे थे रुपये
जानकारी के अनुसार एक बदमाश पुलिस की वर्दी में था। उसने चेकिंग के बहाने पीड़ितों को रोका और इतने में ही पीछे से आए दो लोगों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और बैग-डिब्बा लेकर भाग गए। बताया जा रहा है कि सभी गहनों का अनुमानित मूल्य लगभग दो करोड़ था और बाकी के सामान का अभी सत्यापन जारी है।



