बच्चों के झगड़े में भिड़ गए दो समुदाय, हुई पत्थरबाजी, हिरासत में 37 लोग

0
147

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फिर पत्थरबाजी की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि वेलकम इलाके में बच्चों के झगड़े को लेकर दो समुदाय आपास में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो गई। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर रही है। अभी तक 37 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं, चार आरोपियों के खिलाफ दंगे की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग की रेप के बाद हत्या,नोकर ही निकला आरोपी।

दरअसल, दिल्ली के वेलकम इलाके में बुधवार रात पार्क में दो समुदाय के बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने के बाद बच्चों के परिजन भी मौके पर जुटे। थोड़ी देर बाद ही दोनों समुदाय के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसी बीच दिल्ली पुलिस को झगड़े और पत्थरबाजी की सूचना मिली। मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस फ़ोर्स और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें- बिल्डर मर्डर केस में पकड़े गए दो नाबालिग आरोपी, कार्ड पंच करने से मिली लोकेशन

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ मौजूद थी। पुलिस ने बताया कि हंगामा करने वाले कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है और 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, नागरिक भाईचारा कमेटी के लोगों और स्थानीय लोगों की समझदारी की वजह से बात नहीं बढ़ी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here