बिल्डर मर्डर केस में पकड़े गए दो नाबालिग आरोपी, कार्ड पंच करने से मिली लोकेशन

0
132

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके सिविल लाइन में हुए बिल्डर रामकिशोर अग्रवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस ने कई टीमें गठित की थी, जो चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों तक पहुंची है। आरोपियों की लोकेशन पुलिस को मेट्रो स्टेशन पर कार्ड पंच करने से मिली।

ये भी पढ़ें- जहर खाने से छात्र की मौत, ITI की कर रहा था पढ़ाई

दरअसल, इस हत्याकांड के आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सबसे पहले बाहर सड़क पर लगे CCTV कैमरे खंगाले। CCTV फुटेज से पुलिस को पता चला कि घटना को दो आरोपियों ने अंजाम दिया है। इसके बाद दोनों आरोपियों की एक्टिविटी पर नजर रखी गई और पता चला कि दोनों मेट्रो से सफर कर रहे हैं। DMRC की मदद से कई मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस की टीमें लगाई गईं।

ये भी पढ़ें- फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग, AC, फर्नीचर, दस्तावेज ख़ाक

जैसे ही आरोपी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर कार्ड पंच किया, पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि दोनों आरोपी 16-17 साल के हैं और दोनों ही स्कूल ड्रॉपआउट हैं। दोनों ने चोरी से पहले पूरा प्लान तैयार किया था। इन्होंने गूगल और यूट्यूब का खूब इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता से थाने में दुष्कर्म, TI सस्पेंड, 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मोटरसाइकिल को बिना चाबी के कैसे चुराते हैं और बाकी चीजें गूगल पर सर्च कीं। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। आरोपियों में से एक पहले इस घर में नौकर के तौर पर काम कर चुका था इसलिए उसे घर की पूरी जानकारी थी। दोनों से चोरी की गई बाइक, 10 लाख रुपये कैश, विदेशी करेंसी और ज्वैलरी बरामद कर ली गई है। फिलहाल पुलिस हत्या को लेकर दोनों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- सिवनी में मॉब लिंचिंग में 2 आदिवासियों की मौत,बजरंग दल पर लगा हत्या का आरोप।

गौरतलब है कि दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में रविवार को राम किशोर अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी। परिजन के मुताबिक घटना के समय सभी सो रहे थे। नीचे वाले फ्लोर पर वह अकेले रहते थे और बेटा-बहू फर्स्ट फ्लोर पर थे। घर में जितना भी कैश और जरूरी सामान था, उसे भी हत्यारे अपने साथ ले गए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here