शराबी युवक टावर पर चढ़ा, नशा उतरने के बाद खुद उतरा

0
146
Indore mobile tower

इंदौर: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की बड़ी भमोरी में एक शराबी मोबाइल के टावर पर चढ़ गया। करीब दो घंटे की नौटंकी के बाद युवक कैलाश खुद ही मोबाइल टावर से उतर गया। वहीँ पुलिस ने बताया कि कैलाश नाम का युवक शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया था ।जिसको नीचे उतारने के लिए विजय नगर पुलिस ने करीब दो घंटे मशक्त की लेकिन शराबी को नही उतार पाए। नशा उतरने के बाद कैलाश खुद ही टावर से नीचे उतर गया, जिसके बाद विजय नगर पुलिस कैलाश को थाने लेकर चली गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here