एक्स-गर्लफ्रेंड ने वायरल किए कपल के अंतरंग वीडियो, FIR करवाने पर धमकाया

0
115

भोपाल: गर्लफ्रेंड को छोड़ युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली तो कपल के अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। एक्स-गर्लफ्रेंड पर आरोप है कि उसने युवक को अपने फ्लैट पर बुलाया, फिर उसे शराब पीलाकर उसके मोबाइल से अंतरंग संबंधों के वीडियो अपने मोबाइल में ले लिए। बाद में इन्हीं वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कपल ने शादी कर ली। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब युवक की पत्नी को उसी का रिश्तेदार ये वीडियो भेजकर धमकाने लगा।

ये भी पढ़ें- फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलता हुआ निकला ट्रक, 4 की मौत

पीड़िता ने बताया कि वह भोपाल में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के दौरान ही उसे रायसेन के रहने वाले युवक से प्यार हो गया। 20 जुलाई 2022 को दोनों ने शादी कर ली। शादी से पहले 7 जून को उसके एक रिश्तेदार भीकम सिंह का फोन आया। उसने अश्लील बातें करते हुए मुझपर मिलने का दबाव बनाया। यह बात उसने अपने होने वाले पति को बताई तो उसने सबका रिकॉर्ड रखने के लिए कहा। छात्रा ने जब रिश्तेदार से मिलने के लिए मना कर दिया तो उसने छाता और युवक के अंतरंग संबंधों के वीडियो उसे भेज दिए।

वीडियो को लेकर छात्रा ने अपने होने वाले पति को बताया तो उसने कहा कि ये उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड की हरकत हो सकती है। हाल ही में उसने मुझे फ्लैट पर बुलाया था, जहां उसके साथ दो लड़कियां और थी। तीनों शराब के नशे में थी। मुझे भी शराब पिलाई और मेरे मोबाइल से अंतरंग संबंधों के वीडियो को अपने मोबाइल में ले लिए। उसी ने ये वीडियो अपने दोस्तों को भेजे होंगे।

ये भी पढ़ें-  नाबालिग का अपहरण कर मांग में भरा सिंदूर, 6 दिन तक करता रहा रेप

पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले वीडियो वायरल होने के बाद पति की एक्स-गर्लफ्रेंड ने मुझे थाने बुलाया। उसने मुझसे कहा कि हम साथ में FIR करवाते है, हुम्हे बस ये कहना है कि तुम्हारे मोबाइल से किसी ने वीडियो वायरल कर दिए। इससे वीडियो वायरल होना रुक जाएगा। जब छात्रा ने इससे मना किया तो आरोपी एक्स-गर्लफ्रेंड ने उसे धमकी दी थी यदि वो FIR कराएगी तो वह उसके पति को रेप केस में फंसाकर जेल भिजवा देगी। घटना के दो महीने बाद कपल ने FIR कराई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here