पत्नी-बेटे को ढूंढने के लिए डाली थी पोस्ट, नकली क्राइम ब्रांच अफसर बन ठगे रुपये

0
99

इंदौर: इंदौर में नकली जज और नकली SDM के बाद अब नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी पकड़ाया है। आरोपी ने युवक की पत्नी और बच्चों को ढूँढने के नाम पर रुपये ठगे। युवक ने पत्नी-बच्चों को ढूँढने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। इस पर ठग ने युवक से संपर्क किया और क्राइम ब्रांच अफसर बनकर उसके घर पंहुचा। उसने युवक को अपनी बातों में फंसाया, उससे रुपये ठगे और घर की रजिस्ट्री सहित अन्य डॉक्यूमेंट भी हथिया लिए।

ये भी पढ़ें- एक्स-गर्लफ्रेंड ने वायरल किए कपल के अंतरंग वीडियो, FIR करवाने पर धमकाया

जानकारी के मुताबिक़, करीब एक साल पहले गिरीश की पत्नी, तीन साल के बेटे के साथ लापता हुई थी। वह पेशे से मैकेनिक है। पत्नी और बेटे को ढूँढने के लिए उसने फेसबुक पर पोस्ट डाली। इसी पोस्ट को देखने के बाद ठग पवन ने क्राइम ब्रांच का अफसर बन गिरीश से संपर्क किया। पवन ने कहा कि मैं तुम्हारी पत्नी-बेटे को ढूंढने में मदद करूंगा। पुलिस के खुफिया विभाग में हूं और ऐसे ही केस हैंडल करता हूं।

वह पवन से मेल-मिलाप बढाता गया और उसका भरोसा जीतता गया। इस बीच आरोपी पवन उसे ये भी दिलासा देता रहा कि तुम्हारी पत्नी की लोकेशन मिली है, हमने अपनी टीम को भेजा है। फिर दो दिन बाद कहता- पत्नी और दूसरे लोगों को इसकी भनक लग गई थी, इसलिए वे वहां से भाग गए। पवन ने पुलिस के कार्यक्रमों के कई वीडियो गिरीश को दिखाए। उसके मोबाइल में पुलिस अफसरों के मोबाइल नंबर भी सेव थे।

ये भी पढ़ें- फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचलता हुआ निकला ट्रक, 4 की मौत

गिरीश को पूरी तरह से अपने जाल में फंसाने के बाद पवन ने कहा कि, तुम्हारी पत्नी को ढूँढने के लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे। ऐसा कहकर वह गिरीश से पैसा लेता गया। गिरीश को पैसे की तंगी हुई तो पवन ने कहा मैं तुम्हें सस्ती दरों पर सब्सिडी वाला 5 लाख का लोन दिला देता हूं लेकिन इसके लिए एक लाख रुपए खर्च करना होंगे। गिरीश ने पवन को एक लाख रुपये भी दे दिए। पवन ने घर की रजिस्ट्री सहित अन्य डॉक्यूमेंट भी हथिया लिए।

पवन कई बार दो पुलिसकर्मियों को साथ लेकर गिरीश के घर पहुंचा था। जब गिरीश ने कहा कि मुझे लोन नहीं मिला, पत्नी और बच्चा भी नहीं मिले, इसलिए मेरे घर की रजिस्ट्री और दूसरे सभी डॉक्यूमेंट वापस दे दो। तब पवन ने गिरीश की बेल्ट से पिटाई कर दी और धमकाते कहा- मैं तुम्हारा एनकाउंटर कर दूंगा। लाश भी ऐसी जगह ठिकाने लगाउंगा कि कोई ढूंढ नहीं पाएगा। ठगी का अहसास होने पर उसने पुलिस में शिकायत की है। क्राइम ब्रांच में पवन का फोटो दिखाने पर पता चला कि आरोपी अफसर है ही नहीं। गिरीश ने पूरी कहानी बताई तो पुलिस ने पवन को दबोचने का पूरा प्लान तैयार किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लीया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here