सोमनाथ: अंधविश्वास के चलते एक पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की बलि चढ़ा दी। पिता को शक था कि उसकी बच्ची पर भूतों का साया है। इसके लिए पिता ने 7 दिन तक अनुष्ठान के नाम पर बेटी को प्रताड़ित किया। इस प्रताड़ना से उसकी मौत हो गई तो उसे शमशान में ले जाकर जला दिया। बाद में ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें- दो साल की मासूम से दरिंदगी, पिता के दोस्त ने ही की वारदात
गिर सोमनाथ जिले में धावा गांव में रहने वाले एक युवक को शक था कि उसकी 14 साल की बेटी के शरीर में भूत रहता है। उसे भगाने के लिए पहले उसने 7 दिन तक अनुष्ठान के नाम पर बेटी के साथ हैवानियत की हद पार कर दी। उसने बच्ची को डंडों और तारों से पीटा, भूखा-प्यासा रखा। उसने बच्ची को इतनी प्रताड़ना दी थी सातवें दिन बेटी ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- दो साल की मासूम से दरिंदगी, पिता के दोस्त ने ही की वारदात
इसके बाद बच्ची के शव को कंबल और प्लास्टिक में लपेटकर श्मशान में जला दिया, ताकि किसी को वारदात का पता नहीं चले। कुछ दिन पहले किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि युवक ने अंधविश्वास के शक में अपनी बेटी की बलि चढ़ा दी है। इस पर पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- टॉयलेट को लेकर छोटे भाई की हत्या, बहू को पहली मंजिल से फेंका
पुलिस की प्राथमिक तफ्तीश में पता चला कि काला जादू करके पहले बच्ची को जमीन में गाड़ा गया। इसके बाद में उसे बाहर निकाल कर जला दिया गया था। बच्ची के पिता हैवान बनने के पीछे क्या कारण है, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।



