ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज की लालच ने एक बार फिर जिंदगी छीन ली। 21 अगस्त की रात पति और ससुराल वालों ने मिलकर 9 साल से विवाहित महिला निक्की को बेरहमी से मौत के हवाले कर दिया। आरोप है कि पति विपिन लंबे समय से निक्की पर मायके से 35 लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था। मना करने पर पहले तो लात-घूसों से पीटा और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला के दो छोटे बेटे हैं।
भाई-बहन दोनों की शादी एक ही घर में हुई थी
नोएडा के रूपबास गांव निवासी राज सिंह ने दिसंबर 2016 में अपनी दोनों भतीजियों, कंचन और निक्की की शादी सिरसा गांव के दो सगे भाइयों रोहित और विपिन से की थी। परिवार ने शादी में गाड़ी समेत सामर्थ्य से अधिक दहेज दिया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष अतिरिक्त 35 लाख की मांग पर अड़ा रहा। परिजनों का कहना है कि बहनों को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपियों का रवैया नहीं बदला।
घटना का वीडियो आया सामने
हादसे वाली रात महिला की बड़ी बहन कंचन ने निक्की को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी पीटा गया। वीडियो में निक्की आग में जलती हुई सीढ़ियों से भागती दिख रही है। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े और कंबल डालकर आग बुझाई। तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली रेफर किया गया। इलाज के दौरान 22 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
बेटे ने बताया—“पापा ने मम्मी को जलाया”
निक्की का छोटा बेटा इस वारदात का चश्मदीद है। उसने कहा कि पापा ने मम्मी पर कुछ छिड़ककर थप्पड़ मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी। यह बयान परिजनों को और झकझोर गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।
निक्की की मौत ने इलाके को हिला दिया है। परिजन और ग्रामीण प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल यह है कि शादी में सबकुछ देने के बाद भी दहेज की भूख आखिर कब तक घरों को उजाड़ती रहेगी?




