जावरा: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर अपने दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। उसने अपने पत्नी पर चाकू से वार किया और दोनों बच्चों को जहर दे दिया। इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, इंदौर की रहने वाली अनीता चव्हाण का पति दिनेश मानसिक रूप से कमजोर है। 8 मार्च को अनीता अपने पति को बच्चों को हुसेन टेकरी लेकर आई थी। इस दौरान दिनेश ने अपनी पत्नी को चाकू मार दिया और दोनों बच्चों को जहर दे दिया। बच्चों में 15 साल बेटा आदित्य और 13 साल की बेटी राखी है।
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी हुसेन टेकरी पर एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई है और दो बाचे भी अचेत पड़े हुए हैं। दोनों के मुंह से झाग निकला हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने आदित्य और राखी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अनीता का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।



