अमरकंटक घूमने जा रहा था परिवार, कुत्ते को बचाने में कार के हुए दो टुकड़े, 3 की मौत

0
122

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल में रविवार रात भीषण हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से अलग हो गया। कार सवार पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई है, जबकि ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति घायल है। ये सभी अमरकंटक घूमने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- हुसेन टेकरी पर पति ने पत्नी को मारा चाकू, बच्चों की जहर देकर कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार के सामने अचानक कुत्ता आने से ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई, पेड़ से टकराते ही कार के दो टुकड़े हो गए। हैरानी की बात ये रही कि कार के अगले हिस्से को कुछ नहीं हुआ, लेकिन पिछला हिस्सा अलग हो गया।

ये भी पढ़ें- हत्या के लिए Youtube से सीखा बम बनाना, फिर दोस्त को थमाया

घायल सौरभ शर्मा ने बताया कि कार मैं चला रहा था। कार की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी। कार सौरभ की बहन कल्याणी के नाम पर है। सौरभ नोएडा में पढ़ाई कर रहा है और शनिवार को ही नोएडा से अनूपपुर आया था। वह अपने परिवार के साथ अमरकंटक घूमने जा रहे थे। जैसे ही कार करौली चौराहा के पास पहुंची, अचानक सामने कुत्ता आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

सौरभ ने बताया कि सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं चला। घटना की सूचना लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here