‘मैंने अपने मित्र का बयान कोट किया था’, बॉयफ्रेंड वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने दी सफाई

0
21

इंदौर: बिहार में सत्ता परिवर्तन पर बयान देकर कैलाश विजयवर्गीय विवादों में घिर गए थे। अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है। बवाल मचने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरा बयान बहुत साफ़ था, उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने अपने मित्र के बयान को कोट करने का हवाला देते हुए अपना बचाव किया है।

ये भी पढ़ें- बाइक से गिरी महिला को कुचलती निकली बस, पति-बच्चे देखते रहे खौफनाक मंजर

विजयवर्गीय ने कहा कि अमेरिका के मेरे एक मित्र ने कहा था कि हमारे विदेश में जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड बदलती है वैसे बिहार की राजनीति है. मैंने अपने मित्र के बयान को कोट किया था। वहीं, महिलाओं के अपमान के आरोपों पर उन्होंने कहा कि नारी हमारे लिए पूजनीय है। उनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है।

ये भी पढ़ें- हत्या की गुथी सुलझाने के लिए पंडोखर सरकार की शरण में एमपी पुलिस, इशारे पर युवक गिरफ्तार

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस दिन बिहार की सरकार बदली, मैं विदेश में था। वहां एक ने कहा कि ये तो हमारे यहां होता है, बॉयफ्रेंड कभी भी बदल लेती हैं लड़कियां। बिहार के मुख्यमंत्रीजी की भी ऐसी ही पोजिशन है, कब किस से हाथ मिला लें, कब किसका हाथ छोड़ दें। कहा नहीं जा सकता।

ये भी पढ़ें- कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीते हुए कारोबारी ने बनाया वीडियो, बोला- पार्टनर खा गए पैसा

विजयवर्गीय के इस बयान को समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नया एंगल दिया। उन्होंने इसे महिलाओं के अपमान से जोड़ दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘स्त्रियों के बारे में ऐसे नकारात्मक विचार रखनेवाले भाजपाइयों के होते हुए भाजपा के राज में देश की नारी की स्थिति कैसे सुधरेगी।’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here