बांके बिहारी मंदिर में मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत

0
166

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देशभर से लाखों श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे थे। इस उत्सव के बीच मंदिर में हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने भीड़ पर काबू पाने के लिए तमाम इंतजाम किए थे जो नाकाफी साबित हुए और भगदड़ के दौरान दबकर दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: दो साल की मासूम को छोड़कर फरार महिला – हनीट्रैप गैंग गिरफ्तार

बता दें कि मंगला आरती सुबह की सबसे पहली आरती होती है, जिसे 3-4 बजे के आसपास किया जाता है। कल दिनभर से श्रद्धालुओं की खासी तादाद मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रही थी। मंगला आरती के दौरान भी मंदिर में भारी भीड़ थी। इसी दौरान अचानक भगदड़ मचने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें- ‘मैंने अपने मित्र का बयान कोट किया था’, बॉयफ्रेंड वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने दी सफाई

खबर के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई लोग आरती के दौरान ही बेहोश हो गए। मृतकों में एक महिला नोएडा की रहने वाली थी। इस दौरान कई बातें सामने निकलकर भी आ रही हैं। कहा जा रहा है कि कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने परिजनों को वीवीआईपी दर्शन करवाए जिस वजह से लोगों को सुरक्षित निकालने में भी दिक्कत हुई। हालांकि प्रशासन ने ऐसे आरोपों का खंडन किया है।

ये भी पढ़ें-  हत्या की गुथी सुलझाने के लिए पंडोखर सरकार की शरण में एमपी पुलिस, इशारे पर युवक गिरफ्तार

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हमेशा देश-विदेश के श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा है लेकिन जन्माष्टमी के अवसर पर भीड़ बढ़ जाती है। जन्माष्टमी पर वैसे तो मथुरा के 84 कोस में बसे सभी मंदिरों में भीड़ होती है लेकिन बांके बिहारी मंदिर में दिन का कोई भी समय ऐसा नहीं होता मंदिर श्रद्दालुओं से खचाखच न भरा हो।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here