कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

0
82

इंदौर: इंदौर में एक तलाकशुदा महिला ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पूर्व पार्षद में शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाएं। महिला ने शादी का दबाव बनाया तो उसे धमकी दी और पैसा लेकर चुप रहने के लिए कहा। उसके बेटे को भी अगवा कर लिया गया।

ये भी पढ़ें – Audio Bulletin: किसान को जबड़े में दबाकर ले गया बाघ, लव जिहाद की आशंका में युवक को पीटा

जानकारी के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति से तलाक हो गया है। वह अपने बेटे के साथ अकेली रहती है। इसी बीच कुकर संपर्क कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक से हुआ। महिला को अकेला देख पूर्व पार्षद में उसे शादी का झांसा दिया और कई बार उसके साथ संबंध बनाए। महिला चप्पी उससे शादी का कहती व कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता।

ये भी पढ़ें – हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, दो करोड़ का माल ख़ाक

जब महिला ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने धमकी देते हुए शादी करने से मना कर दिया। इस पर जब महिला ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो कहने लगा कि, ‘पैसे ले लो और अपना मुंह बंद रखो’। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला का मोबाइल भी छीन लिया और उसके बेटे को अपने साथ ले गया।

ये भी पढ़ें – पत्नी-बेटे को ढूंढने के लिए डाली थी पोस्ट, नकली क्राइम ब्रांच अफसर बन ठगे रुपये

इसके बाद आरोपी ने महिला से कहा कि यदि वह अपने बेटे को वापस ले जाना चाहती है तो मोबाइल का पासवर्ड उसे बता दे। घबराई हुई महिला ने आरोपी को मोबाइल का पासवर्ड बता दिया। महिला का कहना है कि मोबाइल में अनवर और उसके बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है। अभी भी आरोपी के लोग उसे घर के आसपास घूमते हैं, उसे जान का खतरा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here