हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, दो करोड़ का माल ख़ाक

0
36

चुरू: राजस्थान के चुरू में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग से फैक्ट्री में रखा दो करोड़ का माल ख़ाक हो गया। देर रात करीब डेढ़ बजे लगी आग पर करीब 8 घंटे बाद काबू पाया जा सका। दमकल की गाड़ियों ने रातभर में करीब 25 राउंड लगाए और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें- पत्नी-बेटे को ढूंढने के लिए डाली थी पोस्ट, नकली क्राइम ब्रांच अफसर बन ठगे रुपये

जानकारी के मुताबिक़, इंडस्ट्रियल एरिया में बजरंग लाल जांगिड़ की गोल्डन एक्सपोर्ट नाम से हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री है। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर भी खाना खाकर सो गए थे। पड़ोसी की फैक्ट्री के मजदूर टीन शेड पर सो रहे थे। रात करीब 2 बजे एक मजदूर ने धुआं उठता देखा तो पुलिस को फोन कर आग की सूचना दी। मौके पर दो दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

इसकी सूचना पर पुलिस को मिली और आसपास से पांच और दमकल बुलाई गई। कुल 7 दमकलों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग भीषण हो गई थी। करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 10 बजे आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ें-  एक्स-गर्लफ्रेंड ने वायरल किए कपल के अंतरंग वीडियो, FIR करवाने पर धमकाया

फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग लगने के कारण फैक्ट्री में लगी वुड वर्किंग की मशीनें और एक्सपोर्ट करने के लिए बनकर तैयार माल जलकर राख हो गया, जिससे करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री परिसर में बाहर खुले में रखे सामान पर दमकलों से छिड़का पानी लगा तो वह भी खराब हो गया। उन्होंने बताया कि वह फैक्ट्री में सामान तैयार कर यूरोपीय और अमेरिकी देशों में भेजते हैं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here