इंदौर: टीआई हरकाम सिंह सुसाइड केस में आरोपी सस्पेंड ASI रंजना खांडे को जमानत मिल गई है। रंजना के वकील ने कोर्ट में कहा कि टीआई ने पहले रंजना को गोली मारी, फिर सुसाइड किया है। उन्हें आयमहत्या के लिए नहीं उकसाया गया था। TI के परिजनों ने उसे फंसाया है। हालांकि, रंजना की जमानत पर टीआई की पहली पत्नी लीलाबाई ने आपत्ति ली है।
ये भी पढ़ें- कॉलेज में लिपलॉक कॉम्पटीशन, वीडियो वायरल होने के बाद शर्मसार कॉलेज अथॉरिटी
TI हाकम सिंह की पहली पत्नी लीलाबाई भी गुरुवार को रंजना की जमानत की जानकारी को लगने पर कोर्ट पहुंची थी। यहां उन्होंने रंजना की जमानत देने को लेकर आपत्ति ली। लीलाबाई ने कहा, रंजना ने मेरे पति को ब्लैकमेल किया है। ASI के वकील ने कोर्ट को बताया कि चूंकि रंजना SC-ST वर्ग की है, इसलिए उस पर SC-ST अपराधों की धारा में केस दर्ज नहीं किया जा सकता। आरोपी रंजना का जाति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें- बकाया बिल वसूलने गए बिजली कर्मचारियों की पिटाई, जान से मारने की दी धमकी
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही रंजना और TI की तीसरी पत्नी रेशमा को जेल भेजा गया था। उस समय खबर आई थी कि रंजना के चेहते पर टीआई की मौत का कोई गम नहीं दिख रहा है। जेल में पूछताछ होने पर वह हंसकर सब बातों के जवाब देती रही, जबकि रेशमा ज्यादा बोलने से बचती रही। उसने चुप्पी साध रखी थी।



