घरेलू विवाद से परेशान महिला ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

0
278
hang

इंदौर: इंदौर के आजाद नगर में रहने वाली एक महिला द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। महिला ने पारिवारिक कारणों के चलते घर मे हो रहे विवाद के कारण अपनी जान दे दी है।

ये भी पढ़ें- अपहरण कर चाचा-भतीजे ने 3 दिनों तक किया दुष्कर्म, पुलिस ने रिश्वत लेकर लिखी गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस के मुताबिक मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के भील कालोनी मूसाखेड़ी का है। यहां रहने वाली 48 वर्षीय शोभा पति शंकर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन घर आए तब घटना का पता चला। बताया जा रहा है कि मृतिका शोभा बाई के घर में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।

ये भी पढ़ें-  अपहरण कर चाचा-भतीजे ने 3 दिनों तक किया दुष्कर्म, पुलिस ने रिश्वत लेकर लिखी गुमशुदगी की रिपोर्ट

।विवाद के कारण डिप्रेशन के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। हालांकि, पुलिस ने मर्ग कायम का शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान पर पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई करेगी। मामले में पुलिस ने मर्गकायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर जाँच शुरूकर दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here