घर के बाहर दोस्त के साथ खेल रहा था मासूम, तेज रफ्तार ने ली जान

0
26

जयपुर: तेज रफ्तार और नशे ने एक मासूम की जान ले ली है। नियंत्रण से बाहर हुई तेज रफ्तार मिनी बस ने सड़क किनारे खेल रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साथ खेल रही बच्ची इस हादसे में घायल हुई है। इतना ही नहीं, एक महिला भी बस की चपेट में आ गई। बच्चों को कुचलते हुए बस खाली प्लॉट में घुस गई। घटना से गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बुरी तरह से पीट दिया।

ये भी पढ़ें- नदी में डूबा समझ महिला को खोजती रही NDRF, दो दिन बाद प्रेमी के साथ पहुंची थाने

घटना जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र की है। 8 साल का अक्षित अपनी दोस्त अनुष्का के साथ घर के सामने खेल रहा था। इस दौरान पताशी बेच रही मूर्ति भी उनकी मदद करने के लिए आ गई। इस दौरान तेज रफ्तार से आई बस ने तीनों को टक्कर मार दी। तीनों घायलों को जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अक्षित को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- फंदे से लटका मिला महिला कांस्टेबल का शव, दो दिन से नहीं जा रही थी ड्यूटी

आसपास के लोगों ने बस ड्राइवर बलराम मीणा को पकड़कर बुरी तरह से पीटा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसे पुलिस के हवाले किया गया। एक्सीडेंट में मरने वाला बच्चा अक्षित परिवार का एकलौता बेटा था। वहीं, हादसे में घायल महिला मूर्ति रजक एमपी की रहने वाली है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here