लद्दाख: नदी में गिरा सेना का वहन, 7 जवान शहीद

0
95

लद्दाख, लद्दाख में बड़ा हादसा हुआ है। सेना के जवानों को ले जा रही बस तुरतुक सेक्टर में नदी में गिर गई है। हादसे में 7 जवान शहीद हो गए है। वहीं कई जवान घायल हुए है। घायल जवानों का रेसक्यू कर उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें- 8 महीने बाद गिरफ्तार पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी, धम्शान को बनाया था ठिकाना

हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है जहां सेना की बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में गिर गई। जिसमें सेना के सभी जवान घायल हो गए। सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया। हालांकि इनमें से सात जवानों को मृतक घोषित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- 21 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ाई मिजोरम की युवतियां, थाईलैंड से आई थी खेप

सेना की बस किन कारणों से सड़क से फिसलकर नदी में गिरी अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना को लेकर सेना की तरफ से भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here