संतान सुख की चाह में गंवाएं लाखों रुपये, रिश्तेदारों से लिए थे उधार

0
53

इंदौर: संतान सुख की चाह में एक दंपत्ति ने सबकुछ गंवा दिया। तंत्र-मंत्र के चक्कर में दंपत्ति बर्बाद हो गई। एक महिला सहित पञ्च लोगों ने उनसे लाखों रुपये ठग लिए। दरसल, 9 साल पहले दंपत्ति की शादी हुई थी लेकिन उन्हें कोई संतान नहीं थी, जिसके कारण महिला उदास रहती थी। इसी का फायदा उठाकर एक शातिर महिला ने उसे अपने जाल में फंसाया और तंत्र-मंत्र से बच्चा होने की बात कही। दंपत्ति भी बातों में आ गई और सबकुछ गंवा बैठे। पुलिस ने मास्टरमाइंड महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- एक ही फंदे से लटका मिला युवक-युवती का शव, लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

जानकारी के मुताबिक़, दंपत्ति की शादी की 9 साल पहले हुई थी। युवक प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती है। बच्चा नहीं होने से वह उदास रहती थी। उसके पार्लर पर एक महिला रानी काफी समय से आ रही थी। जब उसने महिला से उदास होने का कारण पूछा तो उसने बच्चा नहीं होने की बात बताई। इस पर रानी ने उसे अपने परिचित रवि के बारे में बताया कि वह तंत्र-मंत्र से बच्चा करवा सकता है। उसने महिला की मोबाइल पर रवि से बात करवाई।

रवि ने दंपत्ति से मुलाक़ात और अफज़ल से मिलने के लिए कहा। अफज़ल ने गुजरात के रहने वाले अनिल से बात कराई। उसने बताया कि, अनिल ही पंडित का पूरा काम देखता है, जो :संतान लोगो को संतान प्राप्ति करवा देते हैं। अज्ज़ल ने कहा कि वह कुछ विशेष लोगों के लिए काम करते हैं लेकिन मेरे कहने पर तुम्हारे लिए काम कर देंगे। अनिल से बात करने पर उसने दशहरे की रात पूजा करने की बात कही। साथ ही उसने रुपये दोगुने करने का भी झांसा दिया।

ये भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 12 की मौत

अनिल ने दंपत्ति से कहा कि पंडित जी दशहरा की रात पूजा करने आएंगे इसलिए आप जितने रुपए इकट्ठे कर सकते हो कर लो। उसने रुपये उधार लेने की बात कही और डबल होने पर लौटा देने के लिए कहा। दंपत्ति ने अपने रिश्तेदारों से 8 लाख रुपये इकट्ठे कर लिए। दशहरे के दिन अनिल, रवि और पंडित वहां पहुंचे और घर के अंदर साधना शुरू की। पंडित ने दंपत्ति को अभिमंत्रित पानी पिलाया और सिंदूर लगाकर घर के बाहर भेज दिया।

इसके बाद सुनसान जगह पर नारियल गाड़कर आने का कहकर रवि, अनिल और पंडित घर पर ताला लगाकर चले गए। काफी देर तक हम दोनों बाहर खड़े रहे। देर रात में हमने घर का ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो आठ लाख रुपए के साथ घर में रखी करीब 90 हजार की जूलरी भी गायब थी। पीड़िता के पति ने बताया कि पूजा के दौरान अनिल के साथ जो पंडित घर आया था, उसने मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही सिर पर टोपी पहनी थी। इसके कारण हम पंडित का चेहरा तक नहीं देख पाए। इस मामले में पुलिस ने रवि और रानी को हिरासत में लिया है। बाकी के साथियों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here