रीवा: गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के रीवा में बड़ी साजिश नाकाम हुई है। जिले में नेशनल हाईवे के नीचे टाइमर के साथ बम मिला है। इसके साथ ही एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र हैं। हालांकि बम को ब्लास्ट होने के पांच मिनट पहले डिफ्यूज कर लिया गया है। इसके बाद नेशनल हाईवे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पॉश कॉलोनियों में गाड़ियों को निशाना बनाने वाले पकड़ाए, नाबालिग है सभी आरोपी
रीवा के अंतर्गत मनगवां थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय पुलिस को नेशनल हाई-वे 30 पर बनी एक पुलिया के नीचे बम जैसी चीज रखे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा तो पाया कि टाइमर के साथ वहां एक बम था, जिसमें बकायदा टाइम भी सेट किया हुआ था।
ये भी पढ़ें- Amazon के खिलाफ MP में होगी FIR, बिक रहे तिरंगे छपे जूते
बम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से लिखी एक चिट्ठी भी मिली है। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है। रीवा मध्यप्रदेश की सीमा का आखिरी ज़िला है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की सीमा लग जाती है, जहां से पहला शहर प्रयागराज पड़ता है।




