चार साल की बच्ची ने पकड़ ली पानी गर्म करने की रॉड, करंट लगने से मौत

0
126

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में चार साल की मासूम की करंट लगने से मौत हो गई है। खेलते समय बच्ची ने पानी गर्म करने की रॉड पकड़ ली थी, जिससे उसे जोरदार करंट लग गय। बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल ले लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- रामविलास वेदांती का शिष्य है सीताराम महाराज, कई लड़कियों के साथ वायरल है अश्लील फोटो

गणेश नगर में रहने वाले कैलाश यादव सब्जी व्यापारी हैं। उनकी दो बेटियां है। बड़ी बेटी राधिका और छोटी दो साल की अंशिका हैं। सुबह करीब 10 बजे उनकी चार साल की बेटी राधिका पड़ोस में रहने वाले संजय नामदेव के घर में उनके बेटे के साथ खेल रही थी। तभी खेलते-खेलते उसने पानी की रॉड को पकड़ लिया। इससे करंट का झटका लगने से वह दूर जा गिरी। संजय के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- शराब पीने का आदी है दुष्कर्मी सीताराम महाराज, हिस्ट्रीशीटर, उद्योगपति और राजनेताओं से है संबंध

कैलाश यादव ने बताया कि संजय का मकान उनके घर से 10 घर आगे है। राधिका हर रोज संजय के बेटे के साथ खेलने उनके घर जाती है। मंगलवार को भी वह सुबह खेलने गई थी। जब बेटी के साथ घटना हुई, तब वह सब्जी बेचने गया हुआ था। 11 बजे जब वह घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि राधिका की मौत हो चुकी है।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here