युवती को चढ़ा स्मार्टफोन का नशा, नहीं मिला तो कर डाला ये काम

0
259
Bhopal

भोपाल: आज स्मार्टफोन जिंदगी का हिस्सा बन गया है। वहीं, ऐसे में जब लॉकडाउन लगा हुआ है तो कई लोगों को ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर ही गुजरता है। घरों में कैद लोग देश को कोरोना से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी से हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है।

यहां एक युवती को स्मार्टफोन का नशा ऐसा चढ़ा कि, वह जिद पर अड़ गई और फोन नहीं मिलने पर तालाब में छलांग लगा दी। सूचना के मुताबिक़, भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर रहने वाली 21 साल की युवती अपने पेरेंट्स से अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन के लिए जिद करने लगी। उसी समय उसका 25 वर्षीय भाई आ गया। भाई प्राइेवट कंपनी में जॉब करता है।

युवती के भाई ने उसे समझाया कि, लॉकडाउन खुल जाने के बाद जैसे ही मोबाइल की दुकानें खुलेंगी तो वो स्मार्टफोन दिला देगा। इधर फोन को लेकर युवती भाई से झगड़ने लगी। इसी दौरान तू तू-मैं मैं होने लगी। युवती गुस्से में आ गई और स्कूटी उठाकर बड़ा तलाब की ओर चली गई। भाई भी उसके पीछे-पीछे आया। उसने देखा कि बहन तालाब में कूद गई है और डूब रही है।

तभी वहां मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोग उसे हाथ-पांव मारने की समझाइश दे रहे थे। उसी दौरान भाई भी बहन को बचाने के लिए तालाब में कूद गया। इधर सूचना पर गोताखोर भी पहुंच गए। दोनों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचवाया। अभी उसका इलाज चल रहा है जिससे पुलिस बयान नहीं ले पाई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here