भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में दो स्कूली छात्राओं को लोडिंग वाहन ने कुचल दिया है। इस हादसे में दोनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों जन्मदिन की पार्टी करने के लिए जा रही थी, तभी दोनों को लोडिंग वाहन से टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें- फर्जी मैसेज दिखाकर दुकानदार से की ठगी, सामान लेकर हुए फरार
घटना गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के अन्ना नगर की है। जानकारी के मुताबिक़ 14 वर्षीय कीर्ति यादव की बहन प्रीति यादव का आज जन्मदिन है। कीर्ति अपनी बहन का जन्मदिन मनाने के लिए अपनी दोस्त 13 वर्षीय ऋचा चड़ेरे के साथ केरवा डैम जा रही है।
ये भी पढ़ें- प्रेमी के चांटा मारने से नाराज युवती आत्महत्या करने पहुंची, पुलिस ने बचाया
जब दोनों गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी पीछे से लोडिंग वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क पर गिर गई। छात्राओं के गिरने के बाद भी लोडिंग वाहन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- प्रेमी के चांटा मारने से नाराज युवती आत्महत्या करने पहुंची, पुलिस ने बचाया
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।




