इंदौर: आईपीएल में शुरू होते ही सटोरिए फिर सक्रिय हो गए हैं, जिसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर लखनऊ और हैदराबाद टीम के बीच चले आ रहे आईपीएल मैच पर सट्टा संचालित कर रहे दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पकड़े गए आरोपियों से करोड़ों रुपयों के लेन-देन, टीवी, LCD और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- इंदौर में सप्लाई करने आया था नशा, 51 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, इंदौर सटोरियों का गढ़ बन चुका है, जहां आईपीएल मैच शुरू होते ही बुकिंग सक्रिय हो जाते है। टी-20 मैच पर सट्टा संचालित करने वाले बड़े बुकिंग इंदौर में बैठकर कई शहरों में अपना सट्टा संचालित कर रहे हैं। इसी बीच एक सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने संत नगर स्थित एक मकान में दबिश देकर दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- भाई से बदला लेने के लिए बुआ ने लगाई थी झुग्गी में आग, दो मासूमों के साथ जली पांच बकरियां
पकड़े गए आरोपी अजीत सिंह और जगजीत सिंह लखनऊ और हैदराबाद टीम के मैच मैच पर सट्टा खिला रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन सहित कई डिवाइस पुलिस ने जब्त किए हैं। इतना ही नहीं, आरोपियों के पास से 3.55 लाख रुपये नगद भी मिले है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि बुकिंग के तार महाराष्ट्र के मुंबई से लेकर दिल्ली तक जुड़े हुए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें और भी आरोपियों के नाम सामने आ अकते हैं।



