कोचिंग के अंदर हुआ छात्रों का झगड़ा सड़क पर आया, छात्र को बेल्ट से बुरी तरह पीटा

0
84

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक कोचिंग सेंटर के बाहर सरेआम गुंडागर्दी करने का वीडियो सामने आया है। कोचिंग के बाहर छात्रों के गुट ने छात्र को घेरकर जमकर पीटा। जब बीच बचाव करने के लिए दूसरा छात्र आया तो युवकों ने उसकी भी पिटाई कर दी। छात्र को बेल्ट से सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया, क्योंकि उसने 50 रुपये की रंगदारी नहीं दी थी।

दरअसल, कोसी कॉलेज रोड में समीर नगर स्थित अशोक फिजिक्स कोचिंग के छात्रों में झगड़ा शुरू हुआ था। इस दौरान छात्रों के एक गुट ने कई युवकों को बुला लिया। कोचिंग ख़त्म होने के बाद जब छात्र बाहर निकला तो सब उस पर टूट पड़े। कई लड़कों ने मिलकर दिनेश कुमार को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में पीड़ित छात्र के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है। उसे सिर में चार टांके आए हैं।

घायल छात्र के पिता संजय यादव ने बताया है कि मेरा पुत्र दिवेश कुमार इंटरमीडिएट का छात्र है। वह अशोक फिजिक्स कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता है। गांव का ही एक छात्र आशीष कुमार मेरे बेटे से हर रोज 50 रुपये जबरन लेता था। रुपये नहीं देने पर मंगलवार को आशीष ने अपने बाहरी दोस्तों को कोचिंग में बुलाकर मेरे बेटे से मारपीट की। कोचिंग के अंदर भी उसे बेल्ट से पीटा गया लेकिन शिक्षक ने उन्हें बाहर भेज दिया।

इधर कोचिंग के बाहर हुए मारपीट की घटना के बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कई आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन छात्रों को हिरासत में रखा गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here