बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में 10 दिनों पहले झाड़ियों में मिली पांच घंटे की नवजात के मामले में बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने नवजात की मां और नानी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया है, जिसके चलते वह उसे कंटीली झाड़ियों में फेंककर चली गई थी।
ये भी पढ़ें- बच्चे को लेने गई महिला के फाड़े कपड़े, निर्वस्त्र कर की पिटाई
दरअसल, 20 अक्टूबर को बाड़मेर के एक स्कूल के पास कंटीली झाड़ियों में नवजात पड़ी मिली थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया तो जानकारी मिली कि बच्ची का जन्म पांच घंटे पहले ही मिला है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें- चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा, फिर लोडिंग से बांधकर घसीटा
पूछताछ के दौरान पता चला कि जहां बच्ची मिली, उसी जगह एक कार आधे घंटे से खड़ी थी। पुलिस गांव वालों के अनुसार गाड़ी के कलर के आधार पर गाड़ी की तलाश शुरू की। ड्राइवर को पकड़ लिया गया। ड्राइवर ने पूरा खुलासा किया। इसके बाद पुलिस नवाजात की नाबालिग मां और नानी तक पहुंचे। पूछताछ में नाबालिग व उसकी मां ने कबूल किया।
ये भी पढ़ें- चॉकलेट का लालच देकर 10 साल की बच्ची को ले गया युवक, बाथरूम में किया दुष्कर्म
जांच में पता चला कि अरणियाली गांव की नाबालिग बच्ची ने नवजात बच्ची को जन्म दिया था। इस पर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया है। नानी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को प्रेग्नेंट करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल जांच चल रही है। पुलिस ने गाड़ी में ले जाने वाले ड्राइवर भागीरथ को सरकारी गवाह बनाया है।



