मोरबी: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अबतक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। इसी बीच इस हादसे का लिव CCTV फुटेज सामने आया है। 30 सेकंड के इस वीडियो में साफ़ नजर अ रहा है कि, कैसे एक शख्स पुल के दोनों तरह की रस्सियां पकड़कर उसे जोर-जोर से हिलाकर झूला झूलने की कोशिश कर रहा है और इतनी देर में पुल नदी में गिर जाता है।
ये भी पढ़ें- मोरबी हादसा: अबतक 140 लोगों की मौत, ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस
इस घटना के पहले का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुल पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। इस भीड़ में कुछ युवक पुल को हिलाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ पुल पर बनी रेलिंग पर लात मार रहे है और उसे झुलाने की कोशिश कर रहे है। इस दौरान कई लोग सेल्फी लेते और मौज करते भी दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मोरबी में टूटा केबल पुल, 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर
मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे ये हादसे हुआ था। यहां मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गया था। हादसे के वक्त ब्रिज पर 300-400 लोग मौजूद थे। कुछ लोगों ने ब्रिज के बाकी हिस्से और रस्सियों पर लटककर जान बचाने की कोशिश की, तो कुछ लोग तैरकर नदी से बाहर आने में सफल हुए. सैकड़ों लोग नदी में समा गए।
ये भी पढ़ें- नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म, नवजात को कंटीली झाड़ियों में फेंककर हुई फरार
केबल ब्रिज 100 साल से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है. यह ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था। राजा-महाराजाओं के समय का यह पुल ऋषिकेश के राम-झूला और लक्ष्मण झूला पुल कि तरह झूलता हुआ सा नजर आता था, इसलिए इसे झूलता पुल भी कहते थे। इसे गुजराती नव वर्ष पर महज 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था. यह पुल 7 महीने से बंद था।



