सोती रही पुलिस, चौकी पर धावा बोल राइफल और 150 कारतूस ले गए चोर

0
347
morena

मुरैना: मुरैना में चोरो के हौंसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर पुलिस की नाक के नीचे से ही चोरी करके फरार हो गए। पुलिस इतनी गहरी नींद में सो रही थी कि उसे चोरों की धमक अपनी ही चौकी में सुनाई नहीं दी। पुलिस चौकी से चोर 2 राइफल के साथ 150 कारतूस चुरा ले गए।

सुबह जब आंख खुली तो सिपाही से लेकर एसपी तक की नींद उड़ गई। जानकारी के मुताबिक़ सुबह करीब 4 बजे मिरघान पुलिस चौकी पर बदमाशों ने मालखाने का ताला तोड़कर दो बंदूक को 150 कारतूस चुरा लिए और फरार हो गए।

मिर्घान पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज और दो सिपाही तैनात हैं। रात में तीनों सो गए। पहले से ताक में बैठे चोरों ने मालखाने का ताला तोड़ा और हाथ साफ करके भाग गए। सुबह चार बजे जब दोनों सिपाहियों की आंख खुली तो मालखाने का ताला टूटा मिला। जब अंदर देखा तो दो राइफल गायब थीं। कुछ कारतूस जमीन पर पड़े थे। उन्हें देखकर सिपाहियों के होश उड़ गए।

दोनों ने पुलिस चौकी प्रभारी और एडिशनल एसपी को सूचना दी गई। आनन-फानन में SP ललित शाक्यवार और पुलिस का अमला चौकी पर पुहंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल इस घटना के बाद जिले की पुलिस की बहुत किरकिरी हो रही है। इस बदनामी से बचने के लिए पुलिस अब, जांच की बात कहकर इस मामले को दबा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here