युवती को अर्धनग्न हालत में लेकर थाने पहुंची रीवा पुलिस, अब आईजी का सख्त फरमान, डायल 100 के संचालन में किए बड़े बदलाव

0
2189

रीवा: रीवा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आने के बाद आईजी उमेश जोगा सख्त नजर आए हैं। शाहपुर थाना क्षेत्र में आपत्तिजनक हालत में मिले कपल को पुलिस ने अपशब्द कहे। साथ ही, युवती को अर्द्धनग्न अवस्था में ही थाने ले गए। इसका वीडियो में बस संचालक ने मोबाइल से बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना सोमवार रात की है।

वीडियो वायरल होने के बाद आईजी उमेश जोगा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त फरमान जारी किया है। उन्होंने डायल 100 के सञ्चालन में बड़े बदलाव किए है। अब ज़ोन के चारो जिलों में डायल 100 वाहन में आरक्षक, प्रधान आरक्षक या एएसआई की ड्यूटी लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही कोई भी कर्मचारी किसी से भी अभद्र व्यवहार नही करेगा। यदि शिकायत मिलती है तो बिना थाना प्रभारी को सूचना दिए इवेंट में नही जाएगा।

गौरतलब है कि सोमवार रात शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बस में एक कपल को पकड़ा था। दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। कपल को पकड़ने गई पुलिस की टीम के साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कपल के साथ पुलिस ने पहले तो गाली गलौज की। उसके बाद आधे कपड़े में ही लड़की को थाने लेकर गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र स्थित एक बस के अंदर लड़का और लड़की संदिग्ध अवस्था में देखे गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बस के अंदर आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। उसके बाद उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगी। रीवा की निर्लज पुलिस को लड़की को आधे कपड़े में थाने लेकर जाते हुए शर्म नहीं आई। स दौरान पुलिस ने कपल के लिए जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here