पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताकर बेटे ने कमरे में रखा बंद, निकाल लिए सारे पैसे

0
92

इंदौर: इंदौर में बुजुर्ग पिता ने बेटे द्वारा किए जा रहे जुल्म की दास्तां सुनाई है। उन्होंने कलेक्टर से शिकायत कर बेटे से चार लाख रुपये और भरण-पोषण की राशि दिलवाने की मांग की है। बुजुर्ग ने कहा कि उनका बेटा उन्हें कमरे में बंद करके रखता था। उन्हें नहाने नहीं दिया जाता था। कई दिनों तक गंदे कपड़े पहनकर रहना पड़ता था। इतना ही नहीं, बेटे ने उनकी हर महीने की पेंशन और FD का पैसा भी निकाल लिया।

ये भी पढ़ें- चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, मुंह से झाग निकले तो छोड़कर भाग निकले

एमवाय से हुए हैं रिटायर्ड

मामला महू का है। सोहनलाल वेद 2001 में एमवाय अस्पताल से रिटायर्ड हुए थे और महू में अपने छोटे बेटे नरेंद्र और बहू के साथ रहते थे। पिछले साल बड़ा बेटा देवेंद्र उन्हें अपने साथ रखने के लिए ले आया। देवेंद्र स्कीम नंबर 140 में रहता है। इसी बीच देवेंद्र के घर सोहनलाल की तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया।

ले लय फोन और ATM कार्ड

करीब 10 दिन बाद उन्हें अस्पताल से घर लाया गया। घर लाने के बाद देवेंद्र ने उनसे कहा कि आपका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है इसलिए आपकी नियमित दवाई चलेगी। इस दौरान किसी से बात नहीं करने का कहकर, उनका फोन और ATM कार्ड भी ले लिया। इसके साथ ही दो तोले की सोने की चेन भी ले ली।

ये भी पढ़ें- किसान ने फांसी लगाकर दी जान, बेटे से कहा- मां-बहन का ध्यान रखना

नहाने नहीं दिया जाता था

बुजुर्ग सोहनलाल ने आगे बताया कि उन्हें कमरे में बंद करके रखा जाता था। 8-8 दिन तक नहाने के लिए पानी तक नहीं दिया जाता था। महीनों तक कपड़े भी नहीं धोए जाते थे, ऐसे में उन्हें गंदे कपड़े ही पहनने पड़ते थे। 21 अप्रैल को छोटी बहू लेने आई। इस दौरान उन्होंने बैंक में पता किया तो जानकारी मिली कि देवेंद्र सालभर की पेंशन के साथ 1.10 लाख रुपये की FD के रुपये भी निकाल चुका था। उन्होंने तुरंत ATM बंद कराया।

बहू ने जेल भेजने की दी धमकी

आगे बुजुर्ग ने बताया कि ATM बंद कराने पर बड़ी बहू ने फोन कर धमकी दी। उसने कहा कि तुमने एटीएम कैसे बंद करा दिया। बुड्‌ढे हम तुझे जेल पहुंचा देंगे। हमारा इंदौर से लेकर दिल्ली तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अब देखते हैं तुझे कौन दवाई देता है, कहां से दवाई लाएगा। देवेंद्र एमवाय अस्पताल में ही पैथोलॉजी विभाग में है। उसके तीनों बच्चे एमबीबीएस हैं, उसके बाद भी मुझे प्रताड़ित करता है।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here