किसान ने फांसी लगाकर दी जान, बेटे से कहा- मां-बहन का ध्यान रखना

0
48

सागर: मध्यप्रदेश के सागर में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले किसान ने वीडियो जारी किया, जिसमें खुदकुशी की वजह जमीन की रजिस्ट्री और ट्रैक्टर के दस्तावेज नहीं मिलना बताया है। इसके साथ ही किसान ने अपने बेटे को आखिरी संदेश देते हुए अपनी मां और बहन का ध्यान रखने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें- थिनर फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियां

पालीखेड़ा गांव के किसान दिनेश यादव से खुदकुशी करने से पहले वीडियो में बताया कि फूफा नारायण सिंह यादव के पास ट्रैक्टर गिरवी रखा था। कुछ समय पहले उन्होंने 2.40 लाख रुपये उन्हें लौटा दिए थे, बावजूद इसके उन्हें ट्रैक्टर के दस्तावेज वापस नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन

इसके अलावा दिनेश ने गांव के राजेश और वीरम सिंह को भी 4 लाख रुपये देने की बात कही है। दिनेश ने गांव के मोहर सिंह यादव, जयसिंह और गौरी को अपनी डेढ़ एकड़ पैतृक जमीन जनवरी में बेची थी, इसी जमीन को वापस लेने के लिए उसने पांच लाख रुपये दिए थे लेकिन रुपये देने के बाद भी उसके नाम जमीन की रजिस्ट्री नहीं की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पड़ोसी मोमोज दुकानदार की हत्या के लिए दी 2 लाख की सुपारी, आरोपी गिरफ्तार

रोते हुए बेटे को आखिरी संदेश देते हुए किसान ने कहा कि, ‘अब पापा लौट कर नहीं आएंगे … अब तुम्हारा पापा, तुम्हें नहीं मिलेगा बेटा। अपनी मां और बहन का ख्याल रखना…। किसान का बेटा मोनू 11 साल और बेटी साक्षी 10 साल की है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here