प्रेमी के साथ मिलकर पति के किए चार टुकड़े, 6 साल की बच्ची ने खोला खौफनाक वारदात का राज

0
854
mumbai murder

मुंबई: मुंबई के दहिसर पूर्व के खान कंपाउंड से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस खौफनाक वार्दार का खुलासा 6 साल की बच्ची ने किया है। मासूम बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी आंखों के सामने मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी। घटना के 11 दिन बाद बच्ची ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा में रईस शेख की 2012 में शाहिदा से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों दहिसर पूर्व के खान कंपाउंड में किराए के घर में रह रहे थे। रईस दहिसर पूर्व, रेलवे स्टेशन के पास एक कपड़े की दुकान में नौकरी करता था। पत्नी 6 साल की बेटी और ढाई साल के बेटे के साथ घर पर ही रहती थी।

बताया जा रहा है कि इस बीच पड़ोस में रहने वाले अनिकेत उर्फ अमित मिश्रा के साथ शाहिदा के अवैध संबंध बन गए। जब ये बात उसके पति को पता लगी तो उसने इसका विरोध किया। पति के रोज-रोज का विरोध शाहिदा को नागवार गुजरा और उसने प्रेमी अमित के साथ मिलकर रईस को मारने की योजना बना ली।

एक दिन रईस अचानक गायब हो गया। रईस का अचानक गायब हो जाना उसके दोस्तों और परिचितों को हजम नहीं हो पा रहा था। खान कंपाउंड में ही रहने वाले उसके एक दोस्त ने दहिसर पुलिस स्टेशन में रईस की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। दूसरी तरफ शाहिदा ने प्रेमी अमित की मदद से रईस के शरीर को चार टुकड़ों में काट कर घर के रसोई में गाड़ दिए और उसका मोबाइल अपने पास रख लिया था। गोंडा से उसके घर वाले फोन करते तो शाहिदा कहती कि रईस बिना बताए कहीं चला गया है।

पुलिस ने बताया कि 11 दिन पहले मृतक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस पर दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ और दोनों ने घर में रखे चाकू से रईस का गला काट दिया। उसी दौरान 6 साल की बेटी ढाई साल के भाई के साथ घर के अंदर आ गई। तब मां शाहिदा ने बेटी को धमकाया कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे भी उसके बाप की तरह काट कर जमीन में गाड़ देगी।

तीन दिन पहले गांव से मृतक का भाई आया। मौका मिलते ही 6 साल की बच्ची ने अपने चाचा से मां और उसके प्रेमी की सारी करतूत बता दी। उसके बाद भाई दहिसर पुलिस स्टेशन पहुंच और वहां अधिकारी को सारी हकीकत बताई। मंगलवार को पुलिस ने घर के रसोई की जमीन खोद कर वहां से चार भाग में कटी रईस की लाश बरामद कर ली।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here