थाने पर CBI की रेड, SHO सहित तीन पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
187
Bribe

नई दिल्ली: CBI ने दिल्ली के साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के कालिंदीकुंज थाने के SHO भूषण कुमार आजाद, हेड कांस्टेबल राकेश यादव और कांस्टेबल दिनेश को रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है। दरअसल ,हेड कांस्टेबल के जरिए कालन्दीकुंज थाने का एसएचओ भूषण 39 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था।

ये भी पढ़ें- लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती, झगड़े में युवती की ले ली जान

सीबीआई ने जांच की तो पाया कि मदनपुर खादर एक्सटेंशन पार्ट 3 में 132 स्कॉयर यार्ड के प्लॉट कि बाउंड्री वॉल बनाने देने के बदले में एसएचओ ने शिकायतकर्ता से 500 रुपये पर स्कॉयर यार्ड की रिश्वत की डिमांड की थी और बाद में 500 से घटाकर आरोपी एसएचओ ने 300 रुपये पर स्कॉयर यार्ड यानी टोटल करीब 39000 रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद सीबीआई रेड मारकर आरोपियो को रँगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन तीनो के घर पर भी रेड की कार्रवाई की गई हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here