पहले अपनी महिला मित्र को गोली से उड़ाया, घर में घुसकर दो युवकों को भूना, फिर कर ली आत्महत्या

0
770
betul triple murder

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से तीन लोगों की हत्या (triple murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने सराफा व्यापारी के घर में घुसकर तीन लोगों को गोलियों से भून दिया फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आमला पुलिस के मुताबिक हत्यारे युवक और मृतका के बीच चार-पांच साल से दोस्ती थी। वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

ये भी पढ़ें – ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर दोस्ती, युवती ने की अश्लील चैट, अब दे रही धमकी

घटना दोपहर 1 बजे आमला के 12 क्वार्टर भवानी नगर क्षेत्र में सराफा व्यापारी सुनील सोनी के घर की है। एक हमलावर भानू ठाकुर पिस्तौल लेकर घर में घुसा। भानू ने सराफा व्यापारी के भतीजे बंटी उर्फ लोकेश सोनी, भांजी बरखा सोनी और एक युवक को गोली मारी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।

ये भी पढ़ें – दो टुकड़ों में मिला 7 साल की बच्ची का शव, जानवरों ने खोला हत्या का राज

SP सिमाला प्रसाद ने बताया कि ब रखा और हमलावर भानु ठाकुर की 4-5 साल से दोस्ती थी। शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कोई कहासुनी हुई, जिससे नाराज होकर भानु ठाकुर पिस्तौल लेकर उसके घर पहुंचा। घर में घुसते ही उसने बरखा और बंटी को गोली मारी। बचाव करने आए लकी को भी गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here