कोटा: राजस्थान के कोटा की राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. रामावतार गुप्ता को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जयपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ये कार्रवाई की है। ACB ने कुलपति के कमरे से 21 लाख रुपये भी बरामद किए है। कार्रवाई गुरुवार को MNIT जयपुर कैंपस में बने सरकारी गेस्ट हाउस में की गई।
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों की बर्बरता, चोरी का आरोप लगाकर महिला को निर्वस्त्र कर पीटा
ACB डीजी बीएल. सोनी ने बताया कि whatsapp हेल्पलाइन पर परिवादी ने शिकायत दी थी कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सीटें बढ़ाने, सुविधाएं उपलब्ध कराने और परेशान नहीं करने की एवज में डॉ. रामावतार गुप्ता 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा हैं।
ये भी पढ़ें- भोपाल से उदयपुर जा रहे थे युवक, सड़क हादसे में बच्ची सहित पांच की मौत
शिकायत मिलने पर ACB ने कुलपति को ट्रैप किया और सरकारी गेस्ट हाउस में रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। ACB टीम ने जब कमरे में सर्च ऑपरेशन किया तो वहां 21 लाख रुपये कैश भी मिला, जो रिश्वत के 5 लाख रुपये के अलावा है।
ये भी पढ़ें- टल गया बड़ा हादसा, CNG वेन में लगी आग
सरकारी गेस्ट हाउस की तलाशी में मिले 21 लाख रुपए कहां से आए फिलहाल इसकी जांच होगी।ACB को शक है कि कुलपति ने ये राशि भी घूस लेकर इकट्ठा की है। जानकारी के अनुसार डॉ. रामावतार गुप्ता मूलतः जयपुर के रहने वाले हैं। वह पिछले ढाई साल से RTU के कुलपति है। बताया जा रहा है कि दो महीने बाद उनका कार्यकाल पूरा होने वाला था।



