पुलिसकर्मियों की बर्बरता, चोरी का आरोप लगाकर महिला को निर्वस्त्र कर पीटा

0
115

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गैंगरेप पीड़िता के साथ थाने में TI द्वारा की गई हैवानियत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि, जिले के पुलिसकर्मियों का बर्बर चेहरा फिर सामने आया है। एक महिला को कमरे में बंद कर पुलिसकर्मियों ने थर्ड डिग्री दी है। आरोप है कि चोरी के शक में दोनों पुलिसकर्मियों ने महिला को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा। मामला महरौनी कोतवाली का है। मामला के तूल पकड़ने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी अंशु पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल से उदयपुर जा रहे थे युवक, सड़क हादसे में बच्ची सहित पांच की मौत

दरअसस, महरौनी कोतवाली में तैनात अंशु पटेल नाम के पुलिसकर्मी पर अपनी पत्नी और एक महिला सब इंस्पेक्टर पारुल के साथ मिलकर खाना बनाने वाली महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है।महिला की शिकायत के बावजूद महरौनी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें- जन्मदिन की पार्टी में हुए हर्ष फायर, दो मासूमो को लगे छर्रे

पीड़िता ने DIG को घटना के बारे में बताकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला ने बताया कि वह महरौनी थाने में मुंशी के पद पर तैनात पुलिसकर्मी अंशु पटेल के घर खाना बनाने और झाड़ू पोछा का काम करती है। 2 मई को सुबह खाना बनाने के बाद वह घर लौट आई। शाम को खाना बनाने पहुंची तो अंशु पटेल की पत्नी ने अंदर बिठाकर दरवाजा बंद कर लिया।

ये भी पढ़ें- टल गया बड़ा हादसा, CNG वेन में लगी आग

अंशु अपने साथ महिला दरोगा पारुल चंदेल को लेकर आया और उससे चोरी के संबंध में पूछताछ करने लगा। इसके बाद अंशु और महिला दरोगा ने पानी की बौछार लगाकर निर्वस्त्र कर बेल्टों से उसकी पिटाई की। महिला से जुर्म कबूल करवाने के लिए करंट लगाया। महिला ने बताया कि मारपीट के दौरान उसने पुलिसकर्मियों से छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा।

ये भी पढ़ें- बच्चों के झगड़े में भिड़ गए दो समुदाय, हुई पत्थरबाजी, हिरासत में 37 लोग

महिला की शिकायत के बाद लालिपुर DIG ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके बाद आनन फानन में दोनों पुलिस कर्मियों सब इंस्पेक्टर पारुल और पुलिसकर्मी अंशु पटेल को सस्पेंड करने के साथ ही इन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here