ग्रामीण बैंक में 11 लाख की लूट, ग्राहक बन घुसे बदमाश

0
51

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में ग्रामीण बैंक में 11 लाख की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि 5 हथियारबंद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बैंक लूटने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। घटना सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – लोगों को इकट्ठा कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, पैसे, पढ़ाई और इलाज का दिया लालच

जानकारी के मुताबिक बैंक खुलते ही बदमाश ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुसे। सभी ने हेलमेट पहन रखा था बैंक में इंटर होते ही उन्होंने बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर कैश काउंटर के अलावा चेस्ट में रखें करीब 11 लाख रुपए भी लूट लिए। कोई पुलिस को सूचना देता उससे पहले बदमाश वहां से भाग चुके थे।

ये भी पढ़ें – हाइड्रोजन पाइप लाइन का चल रहा था मेंटेनेंस, गैस रिसने से चार मजदूर झुलसे

घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही बैंक कर्मियों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है। जिले में इस महीने में बैंक लूट की यह तीसरी वारदात है। लगातार हो रही है ऐसी वारदातें कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here