लोगों को इकट्ठा कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, पैसे, पढ़ाई और इलाज का दिया लालच

0
51

इंदौर: इंदौर के पास खुडैल में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है यहां एक सभा रखी गई थी जिसमें लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए इकट्ठा किया गया था सभा में इन लोगों के सामने हिंदू धर्म को लेकर अपशब्द कहे गए और प्रभु यीशु का महान बताया गया इस दौरान लोगों को पैसों का भी लालच दिया गया इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें – हाइड्रोजन पाइप लाइन का चल रहा था मेंटेनेंस, गैस रिसने से चार मजदूर झुलसे

जानकारी के मुताबिक 23 मार्च को यहां एक घर में करीब 25 लोगों को इकट्ठा कर उन पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया। पुलिस ने बताया कि रोहित में राहुल के खिलाफ धर्मांतरण की शिकायत दर्ज कराई थी। रोहित ने पुलिस को बताया कि आरोपी कई दिनों से इलाके में आ रहा था। वह ग्रामीणों से बोलता था कि उसे ऐसी पूजा-पाठ आती है, जिससे रोग ठीक हो सकते हैं। वह उन्हें रुपए भी दिलवा सकता है। उनके घर में खुशियां ला सकता है। यही बातें करते-करते उसने लोगों को एक घर में इकट्ठा किया।

ये भी पढ़ें – खेल- खेल में दबा ट्रिगर, आंख से होकर दिमाग में घुसा छर्रा

यहां आए लोगों से आरोपी ने कहा कि जो परिवार ईसाई धर्म अपना लेगा उन्हें वह एक लाख रुपये, मिशनरी स्कूल में फ्री एजुकेशन और अस्पताल में फ्री इलाज दिलाएगा। वो कहने लगा कि हिंदू धर्म नीच है। हिंदू धर्म का कभी विकास नहीं हो पाएगा। तुम लोग कभी सुखी नहीं रह पाओगे। प्रभु यीशु की शरण में आ जाओ। हाथ में बाइबल लेकर उसने कहा कि प्रभु यीशु ही सत्य है। तुम लोगों ने ईसाई धर्म नहीं अपनाया तो तड़प-तड़प कर मर जाओगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here