ग्वालियर: बीएड की छात्रा नक़ल करती पकड़ी गई है। उसका नकल करने का तरीका इतना अजीबोगरीब था, जिसे देखकर सब चौंक गए। मामला मध्य्प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी का है। यहां बीएड सेकंड इयर की परीक्षा देने आई छात्रा अपनी हथेली पर 15 प्रश्नों के उत्तर लिखकर आई थी। उसे पकड़ने पर सबसे बड़ी समस्या सामग्री जब्त करने की आई। इस पर उसकी हथेली की कॉपी इमेज लेकर जब्त की गई। अब कॉलेज की समिति के सामने केस को रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- सांप के डंसने पर बाबा के पास ले गए परिजन, दो मासूमों की हो गई मौत
दरअसल, जीवाजी यूनिवर्सिटी में बुधवार को बीएड के सेकंड इयर की परीक्षा थी। दोपहर दो बजे से हिंदी का पेपर था, जिसमें 1200 छात्र शामिल हुए थे। इस दौरान एक परीक्षा हॉल में ड्यूटी कर रही महिला पर्यवेक्षक को छात्रा स्मृति कुमारी पर बार-बार हथेली देखने से शक हुआ। महिला पर्यवेक्षक छात्रा के पास पहुंची तो उसके बाएं हाथ की हथेली में प्रश्नों के उत्तर लिखे मिले। छात्रा ने सलीके से हथेली से उंगलियों तक लिखा था।
ये भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 12 गायों की मौत, धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा
महिला पर्यवेक्षक ने स्मृति कुमारी के खिलाफ नकल केस तैयार कराया। नियम के मुताबिक नकल किस माध्यम से की गई है, वह सामग्री जब्त की जाती है। इस केस में नकल की सामग्री हथेली थी, जिसे जब्त करना था। समस्या थी कि हथेली को कैसे जब्त कर सकते थे? समाधान के रूप में हथेली की फोटो कॉपी कराई गई। अब हाथ की फोटो कॉपी करके मूल कॉपी से उसे लगाया गया है। केस बनाने के बाद छात्रा को दूसरी कॉपी दे दी गई।
ये भी पढ़ें- बिल वसूली करने आए युवक को मरने के लिए तलवार लेकर दौड़ो महिलाएं
जब पर्यवेक्षक ने चेक किया तो हथेली से लेकर उंगली तक करीब 15 से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर लिखे थे। एक-एक उंगली पर तीन-तीन उत्तर लिखे थे। शब्द बेहद छोटे थे, लेकिन इतने स्पष्ट थे कि साफ समझ में आ रहे थे। हैरत की बात यही है कि परीक्षा में उसमें से कई प्रश्न पूछे भी गए थे। संभवत: इस तरह की नकल का यह पहला प्रकरण बताया जा रहा है।



