भीषण सड़क हादसे में 12 गायों की मौत, धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा

0
93

रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में गुरूवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन गायों की मौत हो गई है। यह हादसा सेमरी खुर्द सुल्तानपुर के पास हुआ। उसी दौरान इसी मार्ग से गुजर रहे कम्प्यूटर बाबा इस घटना को देखकर भोपाल -जबलपुर मार्ग पर ही गायों के शवों के साथ धरने पर बैठ गए।सुबह करीब 5:30 बजे सुल्तानपुर के पास सड़क पर गायें मरी पड़ी थीं।

ये भी पढ़ें-  बिल वसूली करने आए युवक को मरने के लिए तलवार लेकर दौड़ो महिलाएं

कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिनों पहले भी हादसे में गायों की मौत हुई थीं। जब तक सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, वे धरने से नहीं उठेंगे। गौमाता की ऐसी दुर्दशा नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि वह रायसेन से भोपाल की तरफ आ रहे थे। सुबह करीब 5:30 बजे सुल्तानपुर के पास सड़क पर गायें मरी पड़ी थीं। मैं वहीं पर धरने पर बैठ गया।

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में ठेकेदार की मौत, कॉल करती रही बेटी

कम्प्यूटर बाबा ने कहा, गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं करती। NH-12 सेमरी खुर्द सुल्तानपुर, रायसेन में गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी सनातनी का हृदय कांप जाएगा। मध्यप्रदेश में गौमाता पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सरकार सो रही है और हिन्दू समाज रो रहा है। सरकार यदि अब भी नहीं जागी तो संत महात्मा और हिन्दू समाज इस निष्क्रिय सरकार को पलक झपकते उखाड़ फेंकेगी, इसलिए मैं आज धरने पर बैठा हूं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here