भोपाल: क्लास में च्युइंगगम खाने पर टीचर ने छात्रा को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसका कान सन्न रह गया। उसे सुनाई देना कम हो गया और कान में सूजन है। छात्रा का कहना है कि सहेली ने उसे च्युइंगगम खाने के लिए दी थी, जो वह टीचर के आने पर थूक नहीं पाई। छात्रा की मां जब टीचर के पास पहुंची तो टीचर ने उनसे भी अभद्रता की। पीड़ित छात्रा ने टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
ये भी पढ़ें- मारपीट से शर्मिंदा था युवक, डीजल डालकर खुद को लगाई आग
पुलिस ने बताया कि विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने टीचर दुर्गेश नंदनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने बताया कि हर दिन की तरह एक नवंबर को भी वह स्कूल गई थी। 11 बजे के करीब दुर्गेश नंदनी मैडम बिजनेस इकोनॉमिक्स की क्लास ले रही थी। वह सभी बच्चों की स्कूल डायरी चेक करने लगीं। मैडम मेरे पास डायरी चेक करने आईं, तो मैं च्युइंगगम चबा रही थी। ये देख वह भड़क गई और कनपटी पर जोरदार थप्पड़ मार दिया।
ये भी पढ़ें- लिव इन पार्टनर का कराया धर्म परिवर्तन, विरोध करने पर दी 70 टुकड़े करने की धमकी
छुट्टी होने के बाद घर पहुंचकर उसने अपनी मां को पूरी बात बताई। इस पर छात्रा की मां टीचर की कोचिंग पर पहुंची और बच्ची को मारने की वजह पूछी तो वह उनपर भी भड़क गई। उसने बच्ची को पागल कहते हुए उनके साथ भी अभद्रता की। टीचर ने कहा कि बच्ची च्युइंगगम खा रही थी, इसलिए मारा है। छात्रा की मां का यह भी आरोपी है कि मैडम इससे पहले भी एक छात्रा के साथ मारपीट कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- गैंगवार से दहला सीकर, गैंगवार में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या
छात्रा ने पुलिस को बताया कि च्युइंगगम उसके साथ पढ़ने वाली सहेली ने दिया था। वह च्युइंग गम चबाते हुए क्लास में बैठी थी, तभी मैडम पढ़ाने आ गईं। ऐसे में वह च्युइंग गम बाहर जाकर फेंक नहीं पाई। यही बात मैडम को गलत लगी। उन्होंने इतने जोर से कान में थप्पड़ मारा कि 10 मिनट तक उसके कान में सन्न रहा। उसे सुनाई कम देने लगा है और कानों में भी सूजन है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



