तीसरी शादी करने से रोकने पर दिया तीन तलाक, पांच साल की बेटी के साथ भटक रही महिला

0
64

रोहतक: हरियाणा से तीन तलाक का मामला सामने आया है। शौहर को तीसरी शादी करने से रोकने पर उसने पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसे पति के शादीशुदा होने की बात पता चली थी। वह अक्सर घर में दूसरी लड़कियों को अय्याशी करने के लिए लता है। इसी बीच वह तीसरी शादी करने जा रहा था। महिला से उसे रोकने की कोशिश की तो उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया।

ये भी पढ़ें- च्युइंगगम खाने पर टीचर का फूटा गुस्सा, छात्रा को जड़ा जोरदार थप्पड़, कान सुन्न

पुलिस के मुताबिक़, तरन्नुम खातून का निकाह 30 मई 2014 को सोहेब यूसुफ उर्फ मंटू के साथ हुआ था। शादी के बाद पता चला कि युसूफ की यह दूसरी थादी थी। युसुफ अय्याशी करता था, घर में दूसरी लड़कियां भी लाता था। युसुफ और उसके घरवाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित भी करते थे। 2017 में उसने एक बेटी को जन्म दिया, इसके बाद भी ससुरावालों की प्रताड़ना जारी रही।

ये भी पढ़ें- मारपीट से शर्मिंदा था युवक, डीजल डालकर खुद को लगाई आग

तरन्नुुम ने आरोप लगायाकि उसके सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब पता चला कि उसके पति तीसरी शादी करने जा रहे हैं। उसने मोबाइल पर फोन कर पति से विरोध जताया, तो उसने फोन पर ही तीन तलाक कह दिया। इसकी जानकारी होने के बाद उसे ससुराल वालों ने भी घर से निकाल दिया है। अब वह अपनी बेटी के साथ अपने मायके में हैं। पीड़िता ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here