आरक्षक ने थाने में खुद को मरी गोली, डेढ़ महीने में दूसरे जवान ने दी जान

0
52

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक आरक्षक ने थाने में गोली मरकर आत्महत्या कर ली है। आरक्षक मैनपुर थाने में पदस्थ था। उसने थाने के बैरक में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। आरक्षक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरक्षक ने ये कदम क्यों उठाया।

ये भी पढ़ें- फंदे से लटका मिला नाबालिग का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक, मैनपुर थाने में आरक्षक दिनेश कोसले की पोस्टिंग थी। वह थाना परिसर में ही बने मकान में रहता था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे जवानों ने बैरक में गोली चलने की आवाज सुनी। इस पर वे दौड़कर पहुंचे तो देख कि दिनेश का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। उन्होंने मामले की सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

ये भी पढ़ें-  ज़िंदा जलाई गई गर्भवती रेप पीड़िता, पंचायत में गर्भपात कराने का फैसला

दिनेश कोसले मंदिर हसौद रायपुर का रहने वाला था और एक साल से मैनपुर थाना में पदस्थ था। अभी दो माह पहले ही मैनपुर थाना में पदस्थ एक एएसआई शंकर लाल सिदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मैनपुर थाने में 2 माह में यह दूसरी घटना है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here