
इंदौर. इंदौर में अतिक्रमध पर कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम पर हमला हुआ है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगमकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा है। सा्रथ ही निगम की गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की है। बताया जा रहा है कि निगम गोशाला तोडऩे गई थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इस हमले में तीन निगमकर्मी घायल हुए है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह निगम का अमला राजेंद्र नगर क्षेत्र में गोशाला का अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। निगमकर्मी गौवंश को गाडिय़ों में भरकर ले जा रहे थे। इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मारनीट शुरू कर दी। इस हमले में तीन निगमकर्मी घायल हुए है।




