इंदौर: इंदौर के एक मॉल में शराब के नशे में युवती ने जमकर हंगामा किया। वह मॉल की छत पर चढ़कर चिल्लाने लगी और कूदने की धमकी देने लगी। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब उसकी आवाज सुनी तो होटल के गार्ड और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद युवती को समझा-बुझाकर नीचे उतारा।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
पुलिस के मुताबिक, ने सूचना मिली थी कि ऑर्बिट मॉल की छत पर एक युवती चढ़ गई है। मैं शराब के नशे में धुत है और नीचे कूदने की बात कह रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतरने के लिए कहा तो बोली कि उसके बॉयफ्रेंड उसे धोखा दिया है। वह मॉल में किसी और लड़की के साथ घूम रहा था। जब उसने देखा तो वह उसे छोड़कर चला गया।
इस पर पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड को मौके पर बुलाया। वाह भी युवती को समझाने की कोशिश करने लगा।काफी देर तक पुलिस युवती को समझाइश देती रहे। उसे बातों में उलझा रखा। तब तक पुलिस छत पर पहुंची और युवती को वहां से उतारा।



