इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया से एक रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।यहाँ एक युवक ने अपनी ही पत्नी को बंधक बनाकर उस के साथ अपने दोस्तों और नोकर से घिनोना कृत्य करवाया।यह सिलसिला डेढ़ महीने तक चलता रहा।आरोपियो ने युवती को धमका कर वापिस छत्तीसगढ़ छोड़ दिया था।जिसके बाद अब युवती जैसे तैसे हिम्मत जुटाकर शिकायत करने पुलिस के पास पहुँची है।युवती ने बताया कि की करीब 20 लोगो ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।और यह सब उसके पति ने फोन में रिकॉर्ड भी किया है।युवती की शिकायत पर उसके पति समेत 4 नामजद आरोपी और कई अन्य के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वही 4 आरोपी इसमें गिरफ्तार भी हो चुके है।
दरअसल छत्तीसगढ़ की रहने वाली 32 वर्षीय युवती ने बताया कि उसकी नागदा के रहने वाले राजेश विश्वकर्मा से मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से जान पहचान हुई थी।आरोपी राजेश पेशे से बिल्डर है।युवती ने जान पहचान के बाद आरोपी राजेश शादी करके उसे इंदौर के मांगलिया के फार्म हाउस पर ले आया।यहाँ पर वह युवती से मारपीट और गाली गलौच करने लगा।उसने कई बार युवती के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए।और इन सब हरकतों का वीडियो भी बनाया।युवती के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा और दांतों से काटा।इतना ही नही आरोपी ने अपने नोकर अंकेश बघेल,दोस्त विवेक विश्वकर्मा और विपिन भदौरिया समेत करीब 15 से 20 लोगो से जबर्दस्ती बारी बारी से दुष्कर्म करवाया।यह सब भी युवती के साथ अप्राकृतिक सम्बंध बनाते थे और जब युवती विरोध करते तो जान से मारने की धमकी देते और मारपीट करते थे।युवती का पति खुद इस वारदात का वीडियो बनाता था।युवती का आरोपी पति कई लोगो को लेकर जाता और युवती के साथ ब्लात्कार करवाता था।और कहता कि ये पुलिस में है या नागदा का गुंडा है।ये तुझे जान से मार देंगे और फार्म हाउस में ही गाड़ देंगे।करीब डेढ़ महीने तक प्रताड़ना देने के बाद आरोपी युवती को किसी को ना बताने की शर्त पर छत्तीसगढ़ छोड़ आये।इसके बाद जैसे तैसे युवती अपने परिजनों की मदद से इंदौर पहुँची और आरोपियो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।सभी आरोपी नागदा के रहने वाले है और सम्भ्रांत परिवार से आते है।आरोपी राजेश जो कि युवती का कथित पति है वह पहले से शादी शुदा है उसके 3 बच्चे भी है।युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है।




