बैंक से चोरी हुए 24 लाख के चेक, ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर होना था पैसा

0
20

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बैंक से 24 लाख रुपये के 49 चेक चोरी हो गए हैं। ये पूरा पैसा ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर होना था। ग्राहकों के चेक चोरी होने की घटना से बैंक में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चेक तलाशे गए। जब चेक नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोर की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

घटना इटावा में सिविल लाइन में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की सेंट मैरी ब्रांच की है। ब्रांच मेनेजर ने बताया कि होली के कारण बैंक में बहुत भीड़ थी। इस दौरान पुष्पेंद्र नाम का एक कस्टमर बैंक में आया और अपने खाते का बैलेंस चेक किया। इसके बाद वह इधर-उधर घूमता रहा और 24 लाख रुपये के 49 चेक लेकर निकल गया। जब चेक क्लीयरेंस के लिए काम शुरू हुआ तो चेक नहीं मिले. इसकी सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें- आगामी त्योहारों के चलते डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस कि टीम का सघन चेकिंग अभियान।

वहीं, एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच से मैनेजर की शिकायत आई थी। बैंक से 49 चेक की चोरी हो गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोर को ढूंढा है। पुलिस ने तलाश करके चोर को पकड़ लिया है और चेक बरामद कर बैंक को सौंप दी गई है। चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here