बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
220

भोपाल: भोपाल लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। विदिशा में सांची रोड स्थित पेट पूजा होटल के सामने सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला फरियादी से 15 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया।

लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि गंजबासौदा के रहने वाले जफर कुरैशी ने शिकायत की थी कि सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला वेयर हाउस निर्माण के लिए ट्रांसफार्मर चार्जिंग की अनुमति के लिए 15 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे है।

इसी आधार पर लोकायुक्त ने योजना बनाई। फरियादी रिश्वत देने के लिए सांची रोड स्थित होटल के बाहर पहुंचा। उसने जैसे ही शुक्ला को रिश्वत के पैसे दिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला 7 दिन पहले ही विदिशा स्थानांतरित होकर पदस्थ हुए थे।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here