शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भीषण हादसा हो गया है। यहां बारातियों को एक बोलेरो ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि बारात में ये लोग नाच रहे थे, तभी तेज रफ्तार गाड़ी बीच में घुस आई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें – अस्पताल के बाहर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, न्यूड होकर डिवाइडर पर बैठी
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात शिवपुरी जिले में एक शादी समारोह था। यहां गुना जिले से बारात आई थी। बताया जा रहा है कि बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट छोड़कर नाचने आ गया। इसी दौरान एक बाराती गाड़ी में जाकर ड्राइवर सीट पर बैठ गया। उसने गियर डालकर गाड़ी आगे बढ़ा दी जिससे गाड़ी भीड़ में जा घुसी। कुचलने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं।




