चार्जिंग पर फोन लगाकर बात कर रहा था बुजुर्ग, फटने से उड़े चिथड़े

0
42

उज्जैन: मध्यप्रदेश के बड़नगर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां मोबाइल फटने से एक बुजुर्ग के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मोबाइल को चार्ज पर लगाकर बात कर रहा था, तभी फोन फट गया। पुलिस को मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। एक ओप्पो कंपनी के फोन के टुकड़े मिले हैं, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें – बारातियों के बीच घुसी बोलेरो कुचलने से तीन की मौत

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दयाराम को अपने दोस्त दिनेश के साथ इंदौर जाना था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर टिकट भी ले लिया था। दयाराम के समय पर नहीं पहुंचने पर दिनेश ने उन्हें कॉल किया। कॉल उठाते ही मोबाइल बंद हो गया और फिर लगातार बंद आता रहा। इस पर दिनेश दयाराम के घर पहुंचा तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें – अस्पताल के बाहर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, न्यूड होकर डिवाइडर पर बैठी

पुलिस ने बताया कि दयाराम का गर्दन से लेकर सीने तक का हिस्सा और एक हाथ पूरी तरह से उड़ा मिला है। प्रथम दृश्यता मामला विस्फोट का है। मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। ओप्पो कंपनी के मोबाइल के टुकड़े मिले है, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं बिजली पॉइंट भी पूरी तरह से जल गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग खेती किसानी करता था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here